एनसीसी के युवाओं ने दिखाया आशुभाषण प्रतियोगिता में दमखम
जोधपुर, 24 मई । जोधपुर टू राज आर्म्ड स्क्वाडन एनसीसी द्वारा संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए दमखम दिखाया। शिविर में प्रतियोगिता प्रभारी एएनओ श्रवण सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने लैंगिक समानता, लोकतंत्र ,सोशल मीडिया व एकल परिवार के दुष्परिणाम जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर अपना विचार व्यक्त किया। वहीं जूरी मेंबर्स कैंप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवीर सिंह, सीनियर एअनऒ पतराज ,शशि पुरोहित,राजेश बंजारा रहे। प्रतियोगिता में सार्जेंट अक्षिता ,कैडेट सोनाक्षी सिंह, कैडेट प्रियांशी , कैडेट पायल राठौर ,कैडेट् सागर सांखला, कैडेट जयवर्धन सिंह, कैडेट नकुल देव सिंह, कैडेट सिद्धि श्रीमाली, कैडेट करण सैन, कैडेट मोहित सिंह सहित कई कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
यातायात नियमों से कराया अवगत –
आयोजित शिविर में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के परिवहन जागरूकता विभाग से हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह ने परिवहन नियमों की जानकारी देते हुए गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट, लाइसेंस बनाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग व वाहन द्वारा स्टंट नहीं करने के बारे में विस्तार से समझाया।
ये रहे उपस्थित –
आयोजित शिविर में सूबेदार सतनाम सिंह, सूबेदार जसविंदर सिंह, बीजेडएस प्रिंसिपल मोनिका व्यास, विद्यालय प्रशासक अजीत सिंह गलथनी,हवलदार अमनदीप, भेरू सिंह, खेत सिंह, अशोक कुमार, अजीत सिंह ,एसडीएम हजारीलाल,अमरसिंह,कप्तान सिंह,महेंद्र राणावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शिविर कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवीर सिंह ने मोमेंट देकर पुलिस विभाग व हेड कांस्टेबल का आभार व्यक्त किया।