“कैबिनेट मंत्री ने किया सनातन धर्म महासम्मेलन के बैनर का विमोचन “”
“कैबिनेट मंत्री ने किया सनातन धर्म महासम्मेलन के बैनर का विमोचन “”
युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज के गौरवमयी 150 वर्ष पर आर्य समाज मंदिर महर्षि पाणिनि नगर, गोकुल जी की प्याऊ मगरा पूंजला जोधपुर के 26 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 22,23,एवं 24 जुलाई 2025(हरियाली अमावस्या ) को आयोजित होने वाले “”सनातन धर्म महासम्मेलन एवं 151 कुंडीय महायज्ञ “” के बैनर का विमोचन राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने किया । प्रधान वीरेंद्र जांगिड़ के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक दानवीर भामाशाह श्री मनोहर सिंह टाक , उप प्रधान सेठ ज्ञानसिंह गहलोत ,कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह गहलोत , आर्य वीर दल अधिष्ठाता डॉ. महेश परिहार , लेखा निरीक्षक शिवराम आर्य , सह संयोजक धीरेन्द्र सिंह भाटी , अशोक गहलोत , दिनेश गहलोत , रामचंद्र जी सांखला ,ठे . दुर्गाराम जी देवड़ा का एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री जी से मिलकर इस महासम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण दिया , साथ ही मंत्री जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा को भी दिनांक 24 जुलाई 2025 हरियाली अमावस्या को इस सनातन धर्म महासम्मेलन के समापन समारोह और 151 कुंडिय महायज्ञ की पूर्णाहुति में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने का आमंत्रण पत्र सौंपा ।
सादर प्रकाशनार्थ