Uncategorizedलोकल न्यूज़
रक्तवीर मनीष मेघवाल ने आपातकालीन स्थिति में किया AB नेगेटिव ब्लड रक्तदान
कैलाश मेघवाल ने बताया कि MDM में भर्ती बाड़मेर निवासी जोगाराम को अचानक AB नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ गयी जिसकी सूचना देर रात्रि रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा चलाई गई मुहीम के तहत दी गई जिस पर रात्रि में मनीष मेघवाल को अवगत करवाया तब रक्तवीर मनीष तुरन्त MDM ब्लड बैंक पहुच कर रक्तदान किया!! एवं जोगाराम की मदद की
रक्तकोष फाउंडेशन जिलाध्यक्ष जितेंद्र बांता ने बताया कि इस सीजन में मनीष ने अनजान मरीज को रक्तदान करके सराहनीय कार्य किया । रेयर ग्रुप होते हुए रात को तुरंत पहुंच गए मरीज की जान बचायी
इस रक्तदान में कैलाश मेघवाल, धर्माराम, दुर्गाराम, पारस आदि उपस्थित थे ।