लक्ष्य ऊंचा, मेहनत पुरी, सफलता शत प्रतिशत – एनसीसी ग्रुप कमांडर कर्नल जे एस राठौड़
जोधपुर, 24 मई। टू राज आर्म्ड एनसीसी के अंतर्गत बीजेएस स्कूल में संचालित एनसीसी कैडेटस हेतु संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण एनसीसी जोधपुर ग्रुप कमांडर कर्नल जे एस राठौर ने किया। इस दौरान सीनियर कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर व कैंप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कर्नल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए जीवन में हमेशा लक्ष्य ऊंचा रख पूरी मेहनत करने पर सफलता की शत प्रतिशत गारंटी बताया तथा जीवन में एनसीसी मोटो एकता और अनुशासन का महत्व बताया। ग्रुप कमांडर कर्नल राठौर ने शिविर की विभिन्न गतिविधियां जिसमें फायरिंग, बैरक लेआउट, मेंसिंग, अकाउंट्स, खेल, कल्चर प्रोग्राम, ड्रिल, मैप रीडिंग, फ्लैग एरिया इत्यादि की तैयारियों का जायजा लिया।
ये रहे उपस्थित –
निरीक्षण के दौरान सूबेदार सतनाम सिंह, सूबेदार जसविंदर सिंह, एसडीएम हजारी लाल, दफेदार अशोक कुमार, भैरू सिंह, कप्तान सिंह, अमर सिंह, अजित सिंह, बीजेएस प्रिंसिपल मोनिका व्यास, विद्यालय प्रशासक अजीत सिंह गलथनी, एएनओ पतराज, खिमेश पंवार, संग्राम सिंह, श्रवण सेन, दिलीप सिंह, राजेश बंजारा, महेंद्र सिंह राणावत,सुमन कुमावत, नीतू सोनी,शशि पुरोहित उपस्थित रहे। अंत में कैंप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवीर सिंह ने ग्रुप कमांडर कर्नल राठौर को धन्यवाद ज्ञापित किया।