Uncategorizedटॉप न्यूज़
ऑपरेशन सिंदूर मे आपातकालीन ड्यूटी देने के लिए अग्निशमन योद्धा को जैसलमेर के रामगढ़ मैं तैनात किया गया जिनको पुन जोधपुर अगमन पर उनका सम्मान समारोह रखा गया
भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान पर किये गए ऑपरेशन सिंदूर मे आपातकालीन ड्यूटी देने के लिए अग्निशमन योद्धा को जैसलमेर के रामगढ़ मैं तैनात किया गया जिनको पुन जोधपुर अगमन पर उनका सम्मान समारोह रखा गया जिसमे नगर निगम दक्षिण के उप महापौर किशनजी लड्ढा, नेता प्रतिपक्ष नेता गणपतसिंह जी चौहान, आपदा प्रबंधन समिति के चेयरमेन अशोकसिंह जी चौहान राजस्व अधिकारी नीरजन चौधरी, समाज सेवी रमेश जी प्रजापत,ओमप्रकाश जी लढा सेवनिर्वित सहायक अग्निश्मन अधिकारी हेमराज जी शर्मा, महेश राय जी, एवं श्रीराम सेवा समिति के योगेश लढा, धर्मेंद्र सिंह, गणेश राठी, हिम्मत सिंह, श्रीमती किरण भाटी, संजय इनानी, अजय सिंह सोलंकी, एवं समिति के समस्त पदाधिकारी, व अग्निशमन केंद्र बासनी के कर्मचारी उपस्थित रहे