राजस्थान
जोधपुर विश्व संगीत दिवस
जोधपुर
विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर 11 विभूतियों का होगा सम्मान
मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की ओर से 20 जून को होगा सम्मान
11 प्रतिभाओं को किया जाएगा मरुधरा गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित
संस्थान अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने दी जानकारी
कहा,सम्मानित किए जाने वालों में चार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभाएं शामिल
पद्मश्री से सम्मानित नारायण सिंह माणकलाव,मोइनुद्दीन खान,अनवर खान और शीन काफ़ निजाम होंगे सम्मानित
राजस्थानी लोक गायिका इला अरुण, टेलिविजन स्टार शैलेश लोढ़ा, कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा होंगे सम्मानित
घूमर विशेषज्ञ सीमा राठौड़,शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ राजेंद्र वैष्णव और बसंत काबरा होंगे सम्मानित
राजस्थानी लोक गायकों को प्रोत्साहित करने वाले के.सी. मालू का होगा सम्मान