जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी
दिनांक 2/6 /2025
प्रेस विज्ञप्ति
विश्वविद्यालय पेंशनर्स का धरना 16 वें दिन भी जारी l
6 पेंशनरों से मुंडन करवा प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया l
रेकॉर्ड सैकड़ो की संख्या में पेंशनर्स धरना स्थल पर मौजूद रहे l
राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ नागरिकों ने संयुक्त धरना प्रदर्शन किया l
राजस्थान राज्य के राज्य वित्त पोषित सभी कृषि विश्वविद्यालय के संगठन के सदस्यों ने उपस्थित रहकर समर्थन दिया l
आज राज्य वित्त पोषित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, पेंशनर्स सोसाइटी तथा पेंशनर्स संघर्ष समिति के तत्वावधान में, विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया l
पेंशनर्स के इस संघर्ष में मदद करने के लिए राजस्थान राज्य वित्त पोषित, संपूर्ण राज्य के कृषि विश्वविद्यालय फेडरेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद नारायण परिहार, प्रो छंगानी, प्रोफेसर मालम सिंह चंदावत, प्रोफेसर शेखावत, तथा अन्य धार्मिक शिक्षक उपस्थित रहे l
इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कार्यरत शिक्षक संघ के अध्यक्ष, प्रोफेसर के आर पटेल के नेतृत्व में अनेक कार्यरत शिक्षक एवं कार्यरत कर्मचारी संघ ने उपस्थित रहकर इस आंदोलन को और शक्ति प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया,
तथा यह विश्वास दिलाया कि जब तक पेंशन भुगतान के आदेश की स्वीकृति नहीं हो जाए, तथा स्थाई समाधान नहीं हो जाए इस आंदोलन को समर्थन दिया जाता रहेगा l
जोधपुर शहर के अनेक सामाजिक और कर्मचारी संगठनों द्वारा भी स्थाई समाधान होने तक समर्थन देने का विश्वास दिलाया l
धरना स्थल पर बहुत संख्या में परिवार पेंशन प्राप्त करने वाले महिला, शक्ति तथा सेवानिवृत्ति महिला शिक्षको ने, उपस्थिती दे कर समर्थन प्रदर्शित किया l
धरना स्थल पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर भंवर सिंह जी राजपुरोहित, महाराजा गंगा सिंह जी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रोफेसर गंगाराम जी जाखड़, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कार्यरत शिक्षक संघ के अध्यक्ष, प्रोफेसर के आर पटेल, प्रोफेसर हेम सिंह गहलोत, प्रोफेसर भरत, प्रोफेसर सुशील जे लालवानी, आल राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद नारायण परिहार, ने संबोधित कर आंदोलन को समर्थन दिया तथा जब तक पेंशन का स्थाई समाधान नहीं हो जाए तब तक आंदोलन को समर्थन की अपील की l
प्रोफेसर रामनिवास शर्मा अध्यक्ष, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स ने बताया कि रविवार को जोधपुर के सांसद, एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से, विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर पेंशन के स्थाई समाधान हेतु निवेदन किया,
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत में सहानुभूति पूर्वक पेंशनर्स की समस्या को सुना
तथा तुरंत राज्य के प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा से फोन पर बात कर विश्वविद्यालय पेंशनर्स को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया, तथा वित्त सचिव को यह भी निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा एक पत्र जारी किया जाए, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय अपना प्रोविडेंट फंड का अंशदान राज्य सरकार में जमा करवा सके तथा इसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर, वर्ष 1990 /91 राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए जिस आदेश से लगातार विश्वविद्यालय के कार्मिक शिक्षक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, भविष्य में राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर पेंशन भुगतान की स्वीकृति भी प्रदान करें l
केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत ने विश्वविद्यालय के कुल सचिव से फोन पर बात कर निर्देशित किया कि सोमवार को, विश्वविद्यालय का पत्र लेकर प्रमुख शासन सचिव वित्त से मुलाकात करें l
इसके उपरांत प्रमुख शासन सचिव ने यह वादा किया कि वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए तुरंत वह एक मुश्त राशि की घोषणा कर पेंशनर्स की बकाया राशि एवं पेंशन का तुरंत भुगतान की स्वीकृति जारी करेंगेl
प्रोफेसर रामनिवास शर्मा ने यह बताया कि जब तक पेंशन का भुगतान राज्य सरकार द्वारा नहीं हो जाए तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा l
धरना प्रदर्शन करना पेंशनर्स की मजबूरी है,
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है,
इस भीषण गर्मी में भी वरिष्ठ नागरिक धरना देने को मजबूर है l
यदि किसी पेंशनर को स्वास्थ्य की हानि होती है तो इसके लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी l
उपस्थित सभी संगठनों ने पूर्ण समर्थन की घोषणा की l
सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेकर राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स को राहत प्रदान करने के लिए
राज्य सरकार द्वारा शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया l
धरना स्थल पर कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर शर्मा, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गंगाराम जाखड़,
पूर्व कुलपति प्रोफेसर भंवर सिंह राजपुरोहित, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गुलाब सिंह चौहान, उपस्थित रहे और संबोधित किया l
प्रोफेसर रामनिवास शर्मा
अध्यक्ष
प्रोफेसर केआर चौधरी
संयुक्त सचिव
प्रोफेसर कैलाश नाथ व्यास
कोषाध्यक्ष
प्रोफेसर सुखबीर सिंह बेस
आयोजन सचिव
डा लोकेंद्र सिंह शक्तावत
सचिव
अशोक व्यास
संयोजक पेंशनर्स संघर्ष समिति