राजस्थान
अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ
अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ जोधपुर ईकाई और मुहिम हॉस्टल फाउण्डेशन ने संयुक्त रूप से जोधपुर के मुस्लिम समाज की क़ाबिल, होनहार बेटी नबा अहमद का IIT-JEE Advance में अच्छी रैंक के साथ सलेक्शन होने पर इस लाडली बेटी को शॉल ओढ़ाकर, फूल पहनाकर, मॉमेंटो देकर हौसला बढ़ाया, मज़ीद बुलंदियां हासिल करने के साथ साथ रौशन मुस्तकबिल की दुआओं से नवाजा गया ।
इस अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष इकबाल अली रंगरेज, महासचिव मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अनवर , मोहम्मद इरफान व मुहिम के जिम्मेदरान अख्तर खां ,उमर फारुख,मोहम्मद इकबाल व पूर्व पार्षद मोहम्मद इलियास भी मौजूद थे ly