श्री घांची समाज ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिता
प्रेस विज्ञप्ति
श्रीमान संपादक महोदय, दिनांक 07/06/2025
श्री घांची समाज ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिता 1 मिनट में बच्चों व लड़कियों और महिलाओं में दिखा उत्साह
श्री क्षत्रिय घांची समाज 891 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिता घांची महासभा, घांची नवयुवक मण्डल एवं महिला मण्डल संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को 1 मिनट प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
सचिव धनराज बोराणा ने बताया कि जालोरी गेट के अन्दर स्थित समाज का नोहरा थियेटर में प्रातः 10 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई
400 बच्चों एवं महिलाओं ने आज खेलकूद में हिस्सा लिया।
कार्यकम में नवयुवक मंडल अध्यक्ष पंकज भाटी,,कोषाध्यक्ष सुनिल परिहार, प्रभारी राकेश परिहार
सह प्रभारी राज भाटी,पवन धाणादिया , राजेश भाटी,
देवकिशन सोलंकी, गौरव पवार,हरीश भाटी, रौनक भाटी , योगेश भाटी,अर्जुन भाटी, कमलेश भाटी, रौनक पंवार, रवि राठौर, नवीन बोराणा, मनन सोलंकी, रोनित भाटी, नवीन परिहार, हर्ष , सौर्य सोलंकी ,समाज कि महिलाओं में महिला मंडल अध्यक्ष गीता भाटी,
सचिव चंद्रा सोलंकी ,कोमिला बोराणा ,संतोष भाटी, पार्वती घाणदिया, सरस्वती देवड़ा, लक्ष्मी घाणदिया, संतोष परिहार नवयुवक मंडल एवं महिला मंडल के कार्यकारिणी के साथ समाज के मोजि़ज लोग उपस्थित थे प्रभात बोराणा ने बताया सोमवार को म्यूजिकल चेयर का आयोजन न्याति नोहरा (थियेटर) में सुबह 10 बजे हाेगा।
मां धोलाघर गौशाला सरदार समंद सुरवाडी रविवार 8 जून भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया है