राजस्थान
अचानक से एक सड़क धंस गई।
जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर दो के निकट अचानक से एक सड़क धंस गई। इसके चलते 10 फीट के करीब गहरा गड्डा हो गया। घटना के दौरान मौके से निकल रहा एक बाइक सवार गड्ढे के अंदर जा गिरा, हालांकि गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं पहुंची। घटना के बाद रोड की इंजीनियरिंग को लेकर भी सवाल खड़े होने लगेहैं।
पूरी घटना आज दोपहर जोधपुर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 की है। यहां पर स्टेट बैंक आफ इंडिया ब्रांच के निकट ही कुड़ी से मधुबन और सांगरिया की तरफ जाने वाली मुख्य रोड है। सड़क पर बाइक सवार चल रहा था। तभी अचानक से सड़क धंस गई और बाइक सवार गड्ढे में जा गिरा। जिसे आसपास के लोगों की मदद से निकाला गया। बाइक सवार फूड डिलीवरी कंपनी में लगा हुआ था और ऑर्डर पर फूड डिलीवर करने जा रहा था।